फेस्टिवल स्पेशल भोजन

सामग्री

  1. 1 कप उड़द दाल
  2. 1/2 कप मूंग दाल
  3. 3 हरी मिर्च
  4. 1 इंच अदरक
  5. 1 टेबल स्पून साबूत जीरा
  6. 1 बड़ा कप दही
  7. 1/4 टेबल स्पून बेकिंग सोडा
  8. चुटकी भर हींग
  9. दही वड़े सर्व करने के लिए
  10. 1 टेबल स्पून भूना हुआ जीरा पाउडर या चाट मसाला
  11. 1 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर
  12. 2 टेबल स्पून धनिया पत्ती
  13. कढ़ी बनाने की सामग्री
  14. 200 ग्राम बेसन
  15. 1/2 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 टेबल स्पून हल्दी पाउडर
  17. चुटकी भर हींग
  18. 1/4 टेबल स्पून बेकिंग पाउडर
  19. स्वादानुसार नमक
  20. 1 कप खट्टा दही
  21. 1/2 स्पून मेथी दाना
  22. 5-6 करी पत्ता
  23. 1 स्पून राई
  24. 1/2 स्पून जीरा
  25. आवश्यकतानुसार मिर्च अदरक का पेस्ट
  26. 200 ग्राम पकौड़े तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

स्टेप 1.सबसे पहले उड़द औऱ मूंग दाल को धोकर रात भर भिगोकर रखें.. फिर सुबह पानी निथार कर पेस्ट बना लें.पेस्ट कों अच्छे फेंट लें. अब उसमे साबूत जीरा, मिर्च अदरक का पेस्ट, हींग औऱ स्वादानुसार नमक डालें. चुटकी भर बेकिंग सोडा डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले.

स्टेप 2.अबे कढ़ाई में तेल गर्म करें. तेल प्रॉपर गर्म होने पर मध्यम आंच पर एक बार में 8 से 10 वड़े डालें. और सुनहरा क्रिस्पी होने तक अलट पलट कर तल ले.एक बर्तन में पानी गर्म करके उसमें वड़े डालकर सॉफ्ट होने तक भिगो दें. जब वड़े भीगकर सफ्ट हो जाये तब पानी से निकाल कर हल्के हाथ से निचोड़ लें.  निचोड़े हुए बड़ो को फेटी हुई दही में डिप कर छोड़ दें.

स्टेप 3. दही वड़े सर्व करने के लिए एक डिश मे भीगे हुए वड़े रखें. ऊपर फेंटी हुई दही डालकर तीखी हरी चटनी डालें. भूना हुआ जीरा पाउडर या चाट मसाला स्प्रिंकल करें. लालमिर्च पाउडर छिड़क कर धनिया पत्ती डालकर चटपटी तीखे दही वड़े सर्व करे.  कढ़ी बनाने के लिए बेसन को छान कर उसमे नमक, मिर्च पाउडर, चुटकी भर हींग औऱ खाने का सोडा डालकर हल्का हल्का पानी डालकर फेंट लें.औऱ हल्का थिक घोल तैयार कर लें.

स्टेप 4.

कढ़ाई मे तेल गर्म कर बेसन के पकौड़े डालकर हल्का सुनहरा तल लें.

स्टेप 5. अब एक बर्तन मे दही लेकर अच्छे से फेंट लें.
दूसरे बाउल मे 4 से 5चम्मचबेसन और थोड़ा पानी ऐडकर फेंटे, फिर दही और बेसन के घोल को एकसार करते हुए सॉफ्ट घोल बना लें.  अब कढ़ाई मे तेल गरम कर हींग, जीरा, राई, और मेथी दाना डालकर तड़काएं, फिर साबुत तीखी लाल मिर्च, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर हल्का चलाये.आप चाहे तो कड़ी पत्ता भी ऐड कर सकते है. अब तुरंत अदरक और हरी मिर्च की बनी हुई पेस्ट मसालों मे ऐड कर अच्छे से मिक्स करते हुए तेल अलग होने तक पकाएं.

स्टेप 6.

अब बना हुआ बेसन और दही का घोल डालें,साथ ही आवश्यकता के अनुसार पानी और स्वादानुसार नमक ऐड कर लगातार चलाते हुए उबाल आने तक पकाएं.याद रहे इस समय कढ़ी को लगातार चलाते रहे, ऐसा करने से कढ़ी कभी नहीं फटेगी. अब ढँककर कढ़ी को कुछ देर अच्छे से पकने दें.

  1. स्टेप 13

    जब कढ़ी अच्छे से पक जाए, तब बने हुए बेसन के पकौड़ो को हाथों से हल्का दबाते हुए कढ़ी मे डालें. ऐसा करने से पकौड़े तुरंत फूलकर सॉफ्ट हो जाते है.अब मध्यम आंच पर कढ़ी को 2 मिनट और पकने दें. फिर गैस बंद कर दें.

  2. स्टेप 14

    आपकी बेसन पकोड़ा कढ़ी बनकर तैयार हैं. चावल औऱ रोटी बनाकर दही वड़े संग सर्व कर खाने का आंनद लें.

    यह उत्तम भोजन थाली डिशेस करवा चौथ पर बनाकर सभी कों आनंद से सर्व कर खिलाने का मज़ा लें.

Leave a Comment